सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

ग़ज़ल यादों में हम खो गए।


   ग़ज़ल  यादों में हम खो गए।
आप मुझे छोड़कर कहीं चले गए
सच्ची मुहब्बत में नादान कुछ पल रो लिए।
इठलाती.बलखाती आपकी हँसी पैग़ाम..मुहब्बत बन गए
तस्वीर देखकर आपकी यादों में हम खो गए।

आपकी जुदाई में दिन कटता रहा
करता हूँ आपसे मुहब्बत सभी से मैं कहता रहा।
आपकी चाहत में न जाने हम क्या.क्या कर गए
तस्वीर देखकर आपकी यादों मे हम खो गए।।

मिलकर आपसे दिल मे हुई एक छुवन
देखकर आपको खिल गया मेरा मन।
अपने चाँद का हूँ मैं चकोर
चाँदनी रातों में करते हम दोन झिकझोर।।

सच न हुआ सपना कोई नहीं है अपना
सपनों की दुनियाँ मे हम रह गए।
आपकी यादों के सहारे ही खुश हो लिए
तस्वीर देखकर आपकी यादों में हम खो गए।।          
 लेखकः. किशन नादान

1 टिप्पणी:

Rajeev Ranjan (Cousin Bro) ने कहा…

Namaskar Kishan Ji,

Bahut Bahut Achhi Lagi aapki ye gazal.Hamne aapki diary me kaf pehle hi padh li thi. Its my well wish that u continue writing as usual ..

ALL THE BEST..KEEP IT UP..