शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

ग़ज़ल - किशन नादान

ओ बेखबर मेरे रहगुजर देख ज़रा
दिल ने दस्तक दी  न  जाने कब  किधर |
तेरी मुस्कुराहटों के अफसाने देखे थे हज़ार हमने
गली गली ढूंढता हूँ तुझे कभी  इधर कभी उधर ||

क्या ताउम्र कभी कोई पीता है शाकी
गमें दिल तू ही बता क्या तू भी रोता है कभी ?
महबूब की मुस्कुराहटों के बरसात में भीगता रहूँ ताउम्र
सपने संजोये थे "किशन" ने पहली मुलाक़ात में इधर ही कहीं ||

दिल में उम्मीद लिए बैठा था
की आपसे मुलाक़ात होगी |
और खुदा ने चाहा
आज मुलाक़ात हो गयी ||

नफरतों की आग में झुलस घर  मेरे  घर उनके भी 
पर किस किस को बताऊँ सूनी  हो   गयी आँगन न जाने कितनो की |
कहता है "किशन" अब हर किसी से यही
इंसानियत से बढ़कर दूजा कोई मज़हब नहीं ||

लेखक - किशन नादान
  कापी राईट अधिनियम के तहत  सर्वाधिकार लेखक के अधीन सुरक्षित |

कोई टिप्पणी नहीं: